अररिया(रंजीत ठाकुर): सोमवार को कोरोना वैक्सीन के दूसरे दिन अररिया हेल्थ केयर एंड डायबिटीज सेंटर के सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी ने केयर अस्पताल अररिया जाकर सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉक्टर अभय कुमार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीका लगवाया । इस टीकाकरण सत्र में आईएमए के अध्यक्ष मोहम्मद मोइज भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक गन बिना खौफ के यह वैक्सीन लगवाए । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ चिकित्सक गण टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सभी को इसमें शामिल होने हेतु इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ सुदर्शन झा ने भी वैक्सीन लगवाया और सबको शामिल होने का आग्रह किया ।डॉ अभय कुमार ने यह टीका लगाते हुए इस वर्ष के लिए शुभ आगाज बताया एवं वर्तमान सरकार की सराहना भी किया। इस भयानक महामारी को भगाने का यह प्रथम कदम है । स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप विश्वास ,प्रीतम कुमार, निशा निधि , सूची कुमारी, रंजन कुमार, सुमन सौरभ आदि ने वैक्सिंग लिया । केयर अस्पताल में श्री मोइज की निगरानी में प्रथम टीका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर अभय कुमार को दिया गया।
previous post
next post