बिहार

नरपतगंज क्रिकेट टीम 45 रनों से जीता

अररिया(रंजीत ठाकुर): 30वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज 16 वां मैच पैंथर क्रिकेट क्लब अररिया और नरपतगंज क्रिकेट क्लब नरपतगंज के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया निर्धारित 30 – 30 ओवरों के मैच में टॉस नरपतगंज जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 30 वे ओवर में ऑल आउट होकर 142 रन बनाए अपनी टीम की ओर से खेलते हुए मृत्युंजय 19 तनवीर ने 18 केशव ने 17 रन बनाए। पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज कुमार ने 4 सुरज ने 2 विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी पैंथर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों को रन बनाने में पसीने छूटने लगे और पूरी टीम 19वें ओवर में ही 97 रन बनाकर पवेलियन लौट गई पैंथर की ओर से शुभम अग्रवाल 21 श्रवण ने 18 मृत्युंजय भारती ने 17 रन बनाए नरपतगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक मिश्रा ने 4 तनवीर 2 शायक सहजाद ने 2 विकेट लिए। मैच के निर्णायक अनामी शंकर व बदरूजमा थे वही स्कोरिंग में अरशद मौजूद थे इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण सचिव ओम प्रकाश जयसवाल चांद आजमी जयप्रकाश जयसवाल तनवीर आलम अमित सेनगुप्ता फैसल अशोक मिश्रा ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे. कल का मैच यूनाइटेड क्रिकेट क्लब फारबिसगंज और जोगबनी क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच होगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी