बिहार

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया गया आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर एवं योग्यता के आधार पर रोजगार- सह – मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से जीविका अररिया प्रखंड इकाई द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत डीआरसीसी परिसर में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया l इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार ,सहायक योजना पदाधिकारी ,डीपीएम जीविका ओम प्रकाश मंडल, प्रबंधक डीआरसीसी रवि शंकर , जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक तौहीद काजमी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया l उद्घाटन भाषण में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही साथ उचित मार्गदर्शन भी आगे के करियर के निर्माण में लाभदायक होगा l रोजगार मेले के आयोजन पर बल देते हुए युवाओं को कहा कि अपने कौशल को पहचाने और उनके अनुरूप प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त करें l जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ,सुपरवाइजर, मशीन ऑपरेटर, बीमा सलाहकार, डाटा ऑपरेटर, फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों के लिए 13 कंपनियों ने अपना अपना स्टॉल लगाया। जिसमें नवभारत फर्टिलाइजर, टाटा मोटर्स , ओरियन सिक्योरिटी, डॉन बॉस्को ,आरोह फाउंडेशन, दैनिक भास्कर, जीवन बीमा निगम ,मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट, डीआरसीसी, आर सेटी ने अपना स्टॉल लगाया.

Advertisements
Ad 1

योग्यता के आधार पर रोजगार एवं स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ा जाएगा ।सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 3462 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया । मेला के माध्यम से 612 युवक-युवतियों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर दिया गया ।कुल 384 अभ्यर्थियों ने स्वरोजगार के लिए एसबीआई आर सेटी में अपना नाम दर्ज कराया। डी डी यु जी के वाई के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 764 युवतियों ने अपना निबंधन कराया। रोजगार मेले को सफल बनाने में जीविका के सामुदायिक समन्वयक रवि कुमार ,नीलू मुर्मू, प्रिया रानी ,वंदना कुमारी ,ज्ञान किशोर ,माधव कुमार ,ओमप्रकाश, लखन कुमार सिंह, पवन कुमार झा, शुभांती कुमारी, पिंकी कुमारी ,कनुप्रिया, घनश्याम कुमार ,उत्तम कुमार अनुप्रिया, अंजू कुमारी, संतोष कुमार, लेखापाल राजकुमार पासवान, बैंक मित्रा रिंकी कुमारी, काजल कुमारी, मनीषा कुमारी, बुक कीपर सुरेंद्र ठाकुर, विवेक कुमार साह, एमआरपी फरीदा नेहा कुमारी सहित सभी जीविका मित्रों का सराहनीय सहयोग रहा मंच संचालन लखन कुमार सिंह एवं बीपीएम तौहीद काजमी द्वारा किया गया।

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: