फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना एम्स में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन लगाओ अभियान के अंतर्गत एम्स के डीन डॉ उमेश भदानी को एक सौंवा टीका लगाया गया । इस मौके पर एम्स पटना के डीन डॉक्टर उमेश भदानी ने कहा की सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाना चाहिए । इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है । सब लोग को मिलजुलकर कोरोना को भगाना है। कोविड 19 टीकाकरण कराकर कोरोना के खतरे से मानव जगत को बचाना है । इससे पहले एम्स निदेशक समेत कई डॉक्टरों फैकल्टी नर्सेस समेत अन्य हेल्थ वर्करों ने कोरोना का वैक्सीन लिया है । उन्होंने बताया कि जितने भी लोगों को खुराना का टीका लगाया गया है उनमें किसी को भी कोई साइड इफेक्ट अभी तक नहीं हुआ है औऱ यह पूरी तरह सुरक्षित कोरोनावायरस वैक्सीन है।
next post