बिहार

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 9 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

जमूई, मो० अंजुम आलम। बरहट थाना क्षेत्र के कटका गांव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे वह तेज धार हथियार चलने लगे। इस मारपीट में एक पक्ष से पांच लोग तो दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी बरहट थाना की पुलिस को दी गई, फिर सभी घायलों को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। एक पक्ष से घायलों में कटका गांव निवासी नीतीश कुमार, रंजीत मांझी ,प्रीति देवी, पवन कुमार और सोनिया देवी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से मनोज मांझी, रामदेव मांझी, आरती कुमारी और अजय कुमार घायल हुए हैं।

Advertisements
Ad 2

दोनों पक्ष के घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। एक पक्ष का आरोप है कि गली में दरवाजा खोलने के लिए दूसरे पक्ष के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। पंचायत भी हुई थी इसके बावजूद दरवाजा खोलने नहीं दिया गया। जिसको लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था। इसी रंजिश में दूसरे पक्ष के द्वारा गाली- गलौज किया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर मारपीट हुई है। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि पहले पक्ष ने घर बनाने के दौरान जमीन नहीं छोड़ा था जिस वजह से उसे दरवाजा खोलना नहीं दिया गया था। इसी रंजिश में मारपीट की गई है। हालांकि पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश