बिहार

सीएचसी फुलवारी में पहले दिन 36 लोगो को लगा कोरोना टिका

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी शरीफ सीएचसी में होना टीकाकरण के पहले दिन देर शाम 5:00 बजे तक कुल 36 लोगों को रोना का वचन दिया गया सीएससी में पहला टीका महुआ बाग पुनपुन बांध निवासी आंगनबाड़ी सेविका अनीता देवी को लगाया गया वह दूसरा टिकट क्यूट के आंगनबाड़ी सेविका कंचन देवी को लगाया गया। इसके बाद हेमंती देवी वंदना और सुषमा सहित कुल 36 हेल्थ वर्करों को कोविड 19 का वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी। हेल्थ मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए आयी हेल्थ वर्करों में टिका लगवाने के लिए गजब का उत्साह देखा गया.

Advertisements
Ad 2

उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि उन्हें सबसे पहले खुद को टिका लगवाने का शौक था लेकिन वह चाह कर भी ऐसा नही कर पायी । उन्होंने कहा की कोरोना टिका लगवाने के लिए प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है और जिसका रजिस्ट्रेशन पहले हुआ उसे पहले टिका दिया गया । मैनेजर ने बताया कि किसी भी हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद कोई शारीरिक या मानसिक शिकायत परेशानी नही हुई है । कोरोना टिका लगवाने वाले सभी हेल्थ वर्कर पूरी तरह सुरक्षित हैं । हालांकि उनके स्वास्थ्य की निगरानी भी की जा रही है।

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ