फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पुनपुन के पास डुमरी पंचायत अंतर्गत खैरूद्दीन चक बस्ती में ड्रेनेज की समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों को नारकीय हालत में जीवन यापन करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है डुमरी हाई स्कूल और मिडिल स्कूल के शिक्षकों द्वारा बस्ती के नाले का गंदा पानी बाहर निकालने का रास्ता पईन को अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे बस्ती के घरों के नाले का गंदा पानी बस्ती में बहाया जा रहा है। बजबजाती नालियों के गन्दा बदबूदार पानी निकासी नही होने से यहां संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानिय निवासी एवम फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एनडीए प्रत्याशी एवम हम पार्टी के नेता राजेश्वर मांझी ने कहा कि सरकार को यहां ड्रेनेज निकासी नाले का निर्माण जल्द कराना चाहिए । नाले का पानी निकासी मार्ग अवरुद्ध करने वालो की पहचान कर करवाई होना चाहिए। यहां करीब दो सौ घरों के लोगों को नारकीय हालत में जीवन यापन करने की मजबूरी है । इसका समाधान जल्द से जल्द हो।