बिहार

शराब को लेकर विवाद में अधेड वक़्ती की पीट-पीटकर हत्या!

बेगूसराय(न्यूज़ क्राइम24): एक तरफ शराबबंदी है. तो वहीं दूसरी तरफ शराब को लेकर लगातार विवादे होते रहती हैं. ताजा मामला बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के पन्नापुर की है. जहां शराब को लेकर विवाद में एक अधेर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि मृतक नाथो तांती का पुत्र लक्ष्मण तांती कल शाम में पन्ना पुर चौक पर अंडा खाने के लिए गया था जहां पर उसका किसी बात को लेकर अमरेश तांती से विवाद हो गया और वह लौट कर वापस अपने घर चला गया. बाद में टुनटुन तांती के पिता नाथो तांती जब उक्त विवाद की जानकारी हुई तो वह वापस उस दुकान पर पहुंचा और मामले को सलटाने का प्रयास करने लगा.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

आरोप है कि अमरेश तांती एवं उसके परिजनों ने दस बारह की संख्या में जुट कर नाथो तांती की लाठी डंडे एवं लोहे के सरिया से पिटाई शुरू कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Related posts

राहुल गांधी को रोकने के बिहार सरकार के सभी हथकंडे फेल, दरंभगा में छात्रों के बीच पहुंचे राहुल

ग्रामीण बदलाव की नई इबारत: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने सेंदुआरी और सिधौली गांवों को अपनाया

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज का तीन दिवसीय विरोध मॉडल : काली पट्टी, उपवास और मोबाइल टॉर्च से जताया जाएगा प्रतिकार

error: