अररिया(रंजीत ठाकुर): फारबिशगंज प्रखंड क्षेत्र में आज दिनांक 5 जनवरी,2021 को मिथिला पब्लिक स्कूल के पूर्व निदेशक विकास मिश्रा की द्वितीय पुण्य तिथि धूम धाम से मनाया गया।श्रद्धांजली सभा में मुख्य अतिथि फारविसगंज विधायक श्री विद्यासागर केशरी,विशिष्ट अतिथि मुख्य शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक फारबिसगंज श्री संतोष कुमार झा,डाक्टर बी के ठाकुर,श्री शरद चंद्र झा उपस्थित थे।अन्य गणमान्य व्यक्तियों मे कुंज बिहारी गोयल,प्रयाग गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार डागा,आजाद शत्रु अग्रवाल ,प्रकाश बाबु,मुकेश गोयल,नबीण सिंह संजय कुमार(जागरण कल्याण भारती) व अन्य लोग उपस्थित थे.
भद्रेश्वर, बथनाहा, सहबाजपुर व अन्य गावों के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षकगण बच्चे उपस्थित थे।विद्यालय की ओर से बिकाश मिश्रा स्मृति सम्मान इसवार कोरोना योद्धा को दिया गया।यह सम्मान मेडिकल क्षेत्र ,पुलिस प्रशासन को दिया गया। पुरस्कार पाने बालो मे फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के कोरोना अस्पताल मे कार्यरत डाक्टर राजीब बसाक,रीता कुमारी, रिमझिम कुमारी, प्रगती चौधरी, अंतिमा कुमारी, नेहा कुमारी, एनी कुमारी, मिलन कुमारी, रुपेश कुमार,तथा प्रशासन के क्षेत्र मे भानु प्रताप सिंह,रोशन कुमार,रामाशिस राम मो.आबीद सभी बथनाहा थाना को यह सम्मान मिला।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य पुतुल मिश्र निदेशक विपुल मिश्रा के अलावे सभी शिक्षक और छात्रों के अलावे अभिभावकों लोग उपस्थित थे. सभी अतिथियों को विद्यालय के निदेशक के द्वारा शॉल और डायरी देकर सम्मानित किया गया।