बलिया(संजय कुमार तिवारी): सहतवार नगर पंचायत में स्व० बद्री नारायण सिंह की 19 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में आये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी,बसपा , या कोई और किसी भी पार्टी से एलाइंस कर सकते है। लेकिन वह बीजेपी से कोई समझौता नहीं करेंगे। वही शिवपाल सिंह यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। और कहा कि 2022 में हमारी सरकार बनी तो प्रत्येक परिवार की एक महिला तथा एक पुरुष को सरकारी नौकरी दी जाएगी। अन्य बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। वहीं, गरीब किसानों के लिए मुफ्त पानी और बिजली की व्यवस्था की जाएगी.
मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसान बिल को किसानों के साथ अन्याय बताया।कहा कि हमारी पार्टी किसान बिल का तब तक करती रहेगी, जब तक केेन्द्र सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती। मंच के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी पार्टी से बांसडीह विधान सभा क्षेत्र से नीरज सिंह गुड्डू को टिकट देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत श्री श्री 108 श्री राजेश्वर दास तथा संचालन राजेश्वर सिंह ने किया।