बलिया(संजय कुमार तिवारी): योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपनी विधायक निधि से सपा के स्व0 मंत्री विक्रमा डीटी पाण्डेय की मूर्ति का निर्माण कराएंगे। दरअसल ये ऐलान सपा के पूर्व मंत्री स्व0 विक्रमादित्य पांडेय की 16 पुण्यतिथि के दौरान किया।
वही दयाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर भापजा के घोसी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के दिये गए बयान पर कहा कि भाजपा में सभी का स्वागत हैं भाजपा ऐसी गंगा हैं कहा कि जिस प्रकार सभी नदिया गंगा में मिलकर गंगाजल बन जाती है
उसी तरह भाजपा में आने वाले भाजपा की नीतियों को बढ़ाने का काम करते हैं। यही कारण है कि योगी सरकार के दर्जनों मंत्री दूसरी पार्टियों से आये हुए हैं। वही संकेत दिया कि 2024 से पहले बड़ी संख्या में लोग बीजेपी से जुड़ेंगे।
साथ ही भीषण ठंड में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के टीशर्ट को लेकर उठे सवालो पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अब ये पता करने की जरूरत हैं कि रहल गांधी टीशर्ट कहा से खरीदे हैं कि ठंड में भी इतनी गर्मी देने की क्षमता हैं।