बिहार

दो दिवसीय अखंड महा संकीर्तन का हुआ समापन 

खगौल(अजित यादव): स्थानीय मोती चौक स्थित आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित २४ घण्टे के अखंड महा कीर्तन बाबा नाम केवलम का धूम धाम से समापन हुआ। गौरतलब हो की कार्यकर्म की शुरुवात शनिवार दोपहर को हुई थी। इस कार्यकर्म में भाग लेने उत्तर प्रदेश , बिहार एवं दिल्ली से सैकड़ो के संख्या में भक्त जुटे थे। कार्यकर्म का समापन गुरु प्रवचन , एवं साधना के साथ हुई। इस आयोजन के दौरान वैदिक प्रक्रिया द्वारा जीवन शैली को उत्तम बनाने के तरीके पर आये वक्ताओं ने जोर दिया। भक्तों को सम्बोधित करते हुए आनंद मार्ग के वरिष्ट आचार्य राघानुगानन्द ने बताया की प्याज़- लहसुन , मीट – मांस खाने से शरीर में काफी बीमारियां होती है। कोरोना के दौरान शाकाहारी भोजन एवं योग साधना ने एक तरफ जहाँ पूरी दुनिया को प्रभावित किया है वही योग आसन के लगातार अभ्यास से लोगो को काफी फायदा भी हुआ है। ज्ञात को की आनंदमार्ग के गुरुदेव श्री श्री आनंदमूर्ति जी की १००वी वर्षगांठ इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन पुरे दुनिया में मनाया जाएगा। कार्यकर्म में आये आनंद मार्ग के पदाधिकारियों ने तैयारियों पे भी चर्चा किया.

Advertisements
Ad 2
इस महासंकीर्तन में भाग लेने झारखण्ड से आये डॉ भूतनाथ ने बताया की बाबा नाम केवलम एक अष्टाक्षरी सिद्ध मंत्र है और इसके सामूहिक जाप से हर तरह से सुख एवं शांति की प्राप्ति होती है। कार्यकर्म के दूसरे दिन ढोल – नगारो एवं संख की ध्वनि से पूरा माहौल कीर्तन से गुंजयमन हो उठा था और भक्त कीर्तन के रास में डूबे थे. कार्यकर्म के आयोजनकर्ता चक्रपाणि ने आये भक्तों को सामूहिक भोजन कराया एवं धन्यावासद ज्ञापन किया।

Related posts

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया : डॉ जे पी सिंह

लालपुर में भीषण अग्निकांड, सौ घर जलकर राख

नेशनल चैम्पियशिप में भाग लेने के लिए बिहार मॉडर्न पेंटाथॉलन की चयनित टीम रवाना