बिहार

सत्संग मंदिर सोनपुर में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती पंचायत सोनपुर के सत्संग मंदिर सोनपुर के प्रांगण में मंगलवार से तीन दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन प्रारंभ किया गया है। जिसमें बनारस से आए हुए शंभू देव चेतन जी महाराज, स्वामी राम बाबा, स्वामी बुद्धिनाथ बाबा, स्वामी सुबोध बाबा, स्वामी अशोक बाबा, एवं क्षेत्र के जाने-माने आध्यात्मिक अन्य महात्मा एवं दर्जनों सत्संग प्रेमी शामिल हुए।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

वहीं कार्यक्रम को लेकर आज क्षेत्र के मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर पंचायत के मुखिया कृत्यानंद राम भाजपा नेता नागेश्वर यादव, जिला पार्षद उपाध्यक्ष अररिया चांदनी देवी के पति समाजसेवी श्रवण कुमार दास, रघुवंश यादव,महानंद साह, कुलानंद साह, शत्रुघ्न यादव, हेमनारायण साह, राजेश साह, रंजीत साह, चंद्रकिशोर साह, दयानंद मंडल,उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने आए हुए महात्माओं का प्रवचन को सुना ओर अपने को गौरवांवित महसूस किया।

Related posts

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल

मेंन हॉल का ढक्कन चुराते बदमाशों का फोटो सीसीटीवी में हुआ कैद