उत्तरप्रदेश

पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से अपनी जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार

बलिया(संजय कुमार तिवारी): जिलाधिकारी कार्यालय पर एक पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से अपनी जानमाल को लेकर सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।मामला बांसडीहरोड़ थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी पूनम चौबे पत्नी संतोष चौबे को पडोसी नीरज चौबे पुत्र स्व0 शम्भूनाथ चौबे के द्वारा आये दिन शराब पीकर मुझे एवं मेरे परिवार जान से मारपिट करता हैं और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। इतना ही नहीं पीड़ित महिला को बार बार कहता है कि फाँसी लगाकर तुम्हारे और पुरे परिवार को फसाउंगा।इससे नीरज चौके की धमकी से पीड़ित महिला पूनम चौबे का पूरा परिवार डरे और सहमे हुए हैं। ऐसी रोज घटनाये करता रहता हैं। पीड़ित महिला ने बांसडीहऱोड थाना में धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं। जिसमे पुलिस ने एनसीआर न0 11/12 दर्ज किया हैं।और धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान भी किया हैं। लेकिन छूटने के बाद भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हत्या करने की नीयत से हसियां लेकर दौडाया जिससे मैं अपनी किसी तरह से जान बचाई।और यह भी कहा कि मुझे शक हैं कि नीरज चौबे मेरे परिवार को कभी भी नुकशान पहुँचा सकता हैं।इस लिए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही कर मुझे न्याय मिले।

Advertisements
Ad 2

Related posts

खरीद, जिंदापुर और पुरुषोत्तम पट्टी ग्राम समूह के अलावा रामपुर नंबरी व रेंगहा में चल रहे कटानरोधी कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई : रीना त्रिपाठी

जबतक एक भी सांसद भारतीय जनता पार्टी का संसद में है तब-तक मुसलमानों को धर्म के नाम पर आरक्षण कोई नहीं दिला सकता है : अमित शाह