बिहार

दिव्यांग छात्र के साथ सिपाही पर मारपीट का आरोप, छात्र ने किया इंसाफ़ की मांग!

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(आदर्श, न्यूज़ क्राइम 24): मालसलामी थाना क्षेत्र बुंदेल टोला निवासी अनुसूचित जाति के दिव्यांग राजन कुमार ने चौक थाना में पदस्थापित के एक सिपाही पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष को लिखे आवेदन में पीड़ित ने बताया कि 14 सितंबर को कोचिंग जाने के क्रम में मारूफगंज मोड़ पर एक सिपाही ने तीन पहिया स्कूटी रोक कर तलाशी लिया। छात्र का आरोप है कि कोचिंग पहुंचने में देर होने की बात कहने पर सिपाही में दाहिने कान पर जोर से मारा.

Advertisements
Ad 2

एनएमसीएच में जांच कराने पर पता चला कि कान में अंदरूनी चोट लगी है। इस मामले की जानकारी होने पर विकलांग अधिकार मंच के सचिव दीपक कुमार एवं संयुक्त सचिव रवि कुमार चौधरी रविवार को चौक थाना पहुंचे। उन्होंने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलने की बात कही है। थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही है।

Related posts

सरेशाम जेवर कारखाना में हथियार के बल पर लूट का प्रयास, फायरिंग करते भागा

शॉट सर्किट से ई रिक्शा शो रूम में लगी आग से इलाके में अफरा तफ़री का माहौल

खाजेकलां घाट पर लोगों के साथ लूट-खसोट

error: