बिहार

यूरोप के छात्रों को बिहार से दी जाएगी एक्युप्रेशर शिक्षा

[Edited By: Robin Raj]

Advertisements
Ad 2

पटनासिटी(आदर्श, न्यूज़ क्राइम 24): बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज पटना द्वारा साल्विनिया यूरोप के विधार्थियों को एक्युप्रेशर चिकित्सा विज्ञान की शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज, पटना एंव साल्विनिया की इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा, आयुर आश्रम, क्रोशिया के बीच अनुबंध साइन किया गया है. कॉलेज सचिव डॉ० अजय प्रकाश ने बताया की इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा आयुर आश्रम, क्रोशिया के डायरेक्टर समाजो सफिक एवं बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज के अध्यक्ष एक्युप्रेशर महागुरु डॉ० सर्वदेव प्रसाद गुप्त जी ने अनुबंध साइन किया गया है. इस अनुबंध के अनुसार यूरोप के विधार्थी एक्युप्रेशर चिकित्सा का प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से बिहार के चिकित्सकों द्वारा प्राप्त करेंगे तथा प्रैक्टिकल अनुभव समाजो सफीक के निर्देशन में यूरोप में ही प्राप्त करेंगे. इससे इस हानि रहित अत्यंत लाभकारी एक्युप्रेशर चिकित्सा का यूरोप में भी जनमानस लाभ ले पाएंगे. इस अनुबंध के तहत एक्युप्रेशर महागुरु डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त एवं डॉ० अजय प्रकाश द्वारा लिखित पुस्तकों को सात विदेशी भाषाओं में प्रकाशित करने का भी प्रावधान किया गया है।

Related posts

सरेशाम जेवर कारखाना में हथियार के बल पर लूट का प्रयास, फायरिंग करते भागा

शॉट सर्किट से ई रिक्शा शो रूम में लगी आग से इलाके में अफरा तफ़री का माहौल

खाजेकलां घाट पर लोगों के साथ लूट-खसोट

error: