अररिया(रंजीत ठाकुर): अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 के शुभ अवसर पर जिले में तीस हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नियमित रूप से फारबिसगंज प्रखंड के साठ जगहों पर विशेष टीकाकरण का केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में जोगबनी नगर परिषद प्रांगण सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जिसमें अमौना पंचायत (नव.प्रोन्नत नगरपरिषद,जोगबनी) के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, अमौना में टीका देने की पूर्ण तैयारी कर लिया गया है।
इस संदर्भ मे जोगबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद अनीता देवी ने कहां की कोरोना टीका सबके लिए अतिआवश्यक है, इसे लेने मे किसी प्रकार का चूक ना करे। बिहार सरकार की ओर से योग दिवस के अवसर पर तीस हजार लोगों को जिले मे टीका लगाने की योजना है जो की हमारी हित मे लिया गया ये निर्णय है। क्यो की कोरोना को हम तभी मात दे सकते है जब हम मजबूत रहेंगे। ये कोबिडशील्ड टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं अमौना प्राथमिक विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र विश्वास ने कहा विशेष केंद्र हमारे विद्यालय को ही बनाया गया है। 21जून को होने वाले टीकाकरण की संपूर्ण तैयारी अपने सहयोगी शिक्षक बिजेन्द्र कुमार पासवान, मुकेश कुमार, तथा राजीव कुमार झा के सहयोग से कर ली गई है। बस इसके लिए सभी 18+के ऊपर सभी उम्र वाले बिना स्लॉट बुक कराये अपने आधार कार्ड या फोटोयुक्त कोई भी पहचान पत्र के साथ ले सकते हैं।