बिहार

अचानक आग लग जाने कई घर जलकर राख!

सुपौल(बलराम कुमार): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिमी पंचायत के नाड़ी टोला वार्ड नं0 2, की है. पीड़िता ने बताया की अचानक घर में आग लग गई।जिसमें 11 गरीब महादलित घर जलकर राख हो गया. घर में रखे सामान अनाज, कपड़ा, जेवर, साइकिल, पंखा, रुपया, फर्नीचर बकरी, जरूरी कागजात सभी जलकर राख हो गया।गरीब महादलित परिवार का लाखों का नुकसान हो गया. आग पर काबू दमकल एवं ग्रामीणों के द्वारा पाया गया। त्रिवेणीगंज CO, दिनेश प्रसाद, ने बताया की महादलित परिवारों का घर जल गया है।जिसमें लाखों का नुकसान हो गया है।जो सरकारी मुआवजा है सभी को मिलेगा।वहीं तत्काल घर से बेघर उन गरीब महादलित परिवारों को सहायता के रूप में प्रमुख बीबी रुखसाना, के पति मो0 शमीम,के द्वारा मुड़ी, चुरा, गुड़,खाने के लिए दिया गया।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

मकर संक्रांति के मौके पर क्षेत्र के लोगों में उल्लास का माहौल

मकरसंक्रांति पर सोनापुर पंचायत में आयोजित बैठक, ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने पर जोर

स्वास्थ्य संस्थानों के लक्ष्य प्रमाणीकरण को कार्यशाला आयोजित