बिहार

अचानक आग लग जाने कई घर जलकर राख!

सुपौल(बलराम कुमार): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिमी पंचायत के नाड़ी टोला वार्ड नं0 2, की है. पीड़िता ने बताया की अचानक घर में आग लग गई।जिसमें 11 गरीब महादलित घर जलकर राख हो गया. घर में रखे सामान अनाज, कपड़ा, जेवर, साइकिल, पंखा, रुपया, फर्नीचर बकरी, जरूरी कागजात सभी जलकर राख हो गया।गरीब महादलित परिवार का लाखों का नुकसान हो गया. आग पर काबू दमकल एवं ग्रामीणों के द्वारा पाया गया। त्रिवेणीगंज CO, दिनेश प्रसाद, ने बताया की महादलित परिवारों का घर जल गया है।जिसमें लाखों का नुकसान हो गया है।जो सरकारी मुआवजा है सभी को मिलेगा।वहीं तत्काल घर से बेघर उन गरीब महादलित परिवारों को सहायता के रूप में प्रमुख बीबी रुखसाना, के पति मो0 शमीम,के द्वारा मुड़ी, चुरा, गुड़,खाने के लिए दिया गया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: