बिहार

5 मई को एसएसबी का पेंशन अदालत 

 

Advertisements
Ad 1

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वी वाहिनी बथनाहा के द्वारा सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया गया है कि  पटना स्थित सीमांत मुख्यालय, पटना के द्वारा 5 मई को विशेष पेंशन अदालत का आयोजन 11बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के द्वारा बथनाहा स्थित मुख्यालय में किया जाएगा। पेंशन अदालत में 56 वीं वाहिनी बथनाहा के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बथनाहा मुख्यालय तथा सभी बीओपी कैंपो जोगबनी, कुशमाहा, डुबाटोला, फुलकाहा, घूरना, बेला-बसमतिया इत्यादि के सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी अपनी पेंशन से संबंधित शिकायत के निवारण हेतु सभी दस्तावेजों के साथ 56वीं बटालियन बथनाहा में आकर निराकरण करवा सकते है तथा लंबित पेंशन का समाधान करवा सकते है।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

error: