बिहार

सड़क मरम्मत के नाम पर लाखों की घोटाला!

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय नरपतगंज से फुलकाहा बाजार होते हुए सीमा सड़क तक जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर की स्थिति में है, जबकि यह सड़क का निर्माण लगभग 80 के दशक में किया गया। प्रत्येक वर्ष बाढ़ के समय फुलकाहा से लक्ष्मीपुर के बीच कई जगह सड़क ध्वस्त हो जाता है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक इस सड़क में ना तो पूर्ण निर्माण कराया गया और ना ही आरसीसी पुल का ही निर्माण हुआ, जिस कारण प्रत्येक वर्ष टूट जाने से लाखों रुपए की सरकारी नुकसान है फिर भी इस तरफ़ ना तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है और ना ही विभागीय पदाधिकारी का ऐसे में इस क्षेत्र के जनता को ही इस समस्या से लड़ना पड़ता है। प्रत्येक वर्ष टूटे स्थानों पर मिट्टी व ईट का टुकड़ा डालकर यातायात बहाल तो कर दिया जाता है, लेकिन पूर्ण मरम्मत नहीं कराया जाता है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

कंप्यूटर सेन्टर में छात्र छात्राएं द्वार आकर्षक रंगोली मनाया

जन सुराज ने लगाया मेगा नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर

सबकी खुशियों वाली दीवाली उत्सव का भव्य आयोजन