क्राइमबिहार

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

फुलवारी शरीफ, अजित . फुलवारी के नोहसा के रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बिल्डर मो शबबीर की लाश गोविन्दपुर मौर्य विहार स्थित निर्माणाधिन अपार्टमेंट पी एस कॉमलेक्स के समीप नाला से बरामद किया गया.इस मामले की जांच कर रही पुलिस पोस्टमार्टम का इंताजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा होगा कि मौत नाले में डूबने से हुई या हत्या है.जिस नाले से शव निकाला गया वहां खुले नाले की चौड़ी की मापी किया गया.खुले नाला का स्थान महज एक फीट ही था. साथ ही पुलिस ने नाले में जमा पानी की भी मापी किया तो नाले में मात्र चार फीट पानी जमा था. घटनास्थल देखने से नहीं लगता है कि कोई दुर्घटना हुई है.उसका मोबाइल नाले के पास मिला है अगर घटना होती तो मोबाइल टूट सकता था या नाले में गिर सकता था.

एडिशनल प्रभारी फुलवारी शरीफ दिवाकर प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग निर्माण का काम करने वाले मोहम्मद शब्बीर का शव गोविन्द पुर मौर्य बिहार के पास नाला में मिला है जहां उनका निर्माणा धीन अपार्टमेंट का काम चल रहा था. पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है. पिनाईकल ग्रूप के मालिक शब्बीर आजम अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के निमार्ण स्थल मौर्य विहार पर दोपहर अपने कार्यालय से गये थे जहां निमार्ण कार्य चल रहा था.निमार्ण कार्य का जायजा लेते हुए वह टहल रहे थे कि अचानक से लापता हो गये.कुछ देर के बाद उनके कर्मचारी ने पास के नाला के पास मोबाईल देखा मोबाईल कंपनी के मालिक का था. इसके बाद कर्मचारी उनकी खोज करने लगे तब देखा कि शव नाले में पड़ा है.शव को सभी ने निकाल कर एम्स लेकर भागे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

शब्बीर के बड़े भाई मोहम्मद जुबेर का अपना निजी अस्पताल सर हॉस्पिटल एम्स के नजदीक ही है. घटना की खबर पा कर मौके पर शब्बीर के बड़े भाई मोहम्मद जुबेर और स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी पहुंची. परिवार के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि अचानक यह कैसी घटना उनके घर घट गई. घटना की जानकारी मिलते हैं फुलवारी शरीफ के बड़ी संख्या में लोग पटना एम्स पहुंचे जहां हादसे के बारे में जानकारी लेने लगे और अफसोस का इजहार किया. लोगों ने बताया कि मोहम्मद शब्बीर बहुत ही मिलनसार और हंसमुख प्रवृत्ति के युवा थे. उधर पुलिस के छाणबीन के दौरान पता चला कि जहां अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है उसके काफी दूरी पर नाला है.

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन