बिहार

सैकड़ों असहाय निर्धन लोगों के बीच राशन वितरण

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अली जौहर कम्यूनिटी मैरेज हाल नून का चौराहा में अभियान समिति के सौजन्य से आज सैंकड़ो असहाय निर्धन लोगों के बीच राशन वितरण किया गया । इस संगठन के पटना महानगर प्रभारी सलीम रज्जा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए वितरित की गई । इस अवसर पर इस संगठन के प्रवक्ता अरविंद कुमार पंकज ने इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह जी के कार्यों की सराहना की और कहा कि सचमुच,परवीन अमानुल्लाह गरीबों के सच्चे हितैषी हैं । उन्होंने कहा कि जब जब संकट की घड़ी और विपदा आती है तो इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के सुख दुःख में खड़ा होती है । उन्होंने कहा कि हरेक साल की तरह इस बार भी परवीन अमानुल्लाह जी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम चलाया गया । उन्होंने कहा कि कभी कम्बल वितरण तो कभी साड़ी वितरण तो कभी अनाज वितरण करवाकर परवीन अमानुल्लाह जी “सेवा में ही आनंद है”में विश्वास करती है ।आज सैंकड़ो लाचार और गरीब व्यक्ति एक माह का राशन पाते ही उनके खुशियों का ठिकाना न रहा और परवीन अमानुल्लाह जी के लंबी उम्र की दुआ देने लगे और कहा कि इनके जैसे विचार काश. बिहार के हर लोगों के पास आए जो गरीब गुरबों के बारे में सोचे । इनके अलावे मो इमामुद्दीन अंसारी सचिव,नैयर अंजुम, मो इंतेयाज भाई, मो नीलम भाई, मो असलम,मनोज पासवान, नवी हसन मोहम्मद इजहार, राम बाबा,दीपक पासवान, मो फिरोज आदि साथियों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

राहुल गांधी ने लालू को मुखिया बनने लायक भी नहीं छोड़ा, अध्यादेश की कॉपी फाड़ी और माफी भी नहीं मांगी : सम्राट चौधरी

हृदय में छेद से ग्रसित 03 बच्चों का अहमदाबाद में हुआ सफल इलाज

नेशनल अंडर-20 फुटबॉल टीम में फुलवारी शरीफ के दारैन कमाल का चयन