बिहार

निःशुल्क और खुद खेल सामग्री मंगाकर मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दे रहे : रमेश यादव

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार के पटना में होनहारों के लिए रमेश यादव राष्ट्रीय मुक्केबाज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से शारीरिक शिक्षक अनुदेशक वेतन 8000/रूपए महीना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलेखिटोला , बड़हरा भोजपुर में दो वर्षों से निःशुल्क और खुद खेल सामग्री मंगाकर मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दे रहे है। जिसमें इनका टीम के एक बच्ची नेशनल और तीन बच्चे प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी में मेडल जीते हैं।

Advertisements
Ad 2

पन्द्रह बच्ची और पांच बच्चे एकलव्य आवासीय में चयनित हुए हैं।अभी तीस बच्चे जिलास्तरीय में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी में दिनांक 14/09/2024 को पटना में खेलेंगे।इनका कहना है की ये बच्चो के लिए अपना योगदान देकर अपना जीवन को समर्पित कर दिया इन्होंने दशहरे की छुट्टी में घर न जाकर बच्चों को ट्रेनिंग देकर बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चो बच्ची के लिए अपना पूरा योगदान दे रहे है।

Related posts

नियम विरुद्ध निकाले गए टेंडर को रद्द किया जाना पार्षदों की एकता की जीत

युवाओं को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति किया जा रहा जागरूक

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की बहाली का हो रहा प्रयास