बिहार

रमजान ट्रेनिंग का महीना : मौलाना शिबली कासमी

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक सचिव मौलाना शिबली कासमी ने कहा कि रमजान का महीना बहुत रहमतों और बरकतों वाला है. अल्लाह की तरफ से रहमतों की बारिश होती रहती है. इसी माह में अल्लाह ने कुरान उतारा है । रमजान का महीना ट्रेनिंग का महीना है । जिस तरह से मुसलमान भाई इस महीना में नमाज पढ़ते हैं, जकात देते हैं, झूठ नहीं बोलते, कोई गलत काम नहीं करते, बुराई नहीं करते ठीक शेष 11 महीने में लोगों को इसी माह की तरह की जिंदगी गुजारनी चाहिए | रमजान को नेकियों का मौसम कहा जाता है। इस माह में हर कोई अधिक से अधिक दुआ कमाना चाहता है। इस बार भी कोरोना खतरा ज्यादा है जिसके लिए बचाव का गाईड लाईन का पालन करने की जरूरत है । उन्होंने बताया कि रोजे को अरबी में सोम कहते हैं | रोजा सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं है, बल्कि ज्यादा-से-ज्यादा वक्त इबादत में गुजारे और वक्त पर नमाज पढ़ें।

Advertisements
Ad 2

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन