बिहार

Video: श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु भव्य शोभायात्रा निकाला गया

अररिया(रंजीत ठाकुर, चंदन कुमार): आज नगर पंचायत जोगबनी में पूर्व निर्धारित अयोध्या में पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जोगबनी इकाई के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा अटल बिहारी वाजपेयी नगर हाईस्कूल चौक दुर्गा मंदिर व राम जानकी मंदिर अवस्थित से शोभायात्रा की शुरूआत विभाग प्रचारक चंदन जी द्वारा ध्वज लहराकर की गई , राम के नाम का जयकारा लगाते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी नगर संचालक प्रकाश चंद्र विश्वास,नगर कार्यवाह प्रदीप साह,पालक व भारतीय जनता पार्टी के अति पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री भानु प्रकाश राय एवं अन्य के संयुक्त रुप से भगवान राम, हनुमानजी तथा माँ दुर्गा जी की आरती के साथ समापन हुआ.

Advertisements
Ad 2

इस भव्य शोभायात्रा में व्यवस्था प्रमुख रोहित यादव, वार्ड पार्षद व व्यवस्थापक संजीव कुमार दास,वार्ड पार्षद व व्यवस्थापिका सरोज राय, दूबे,प्रेम सोनी ,संतोष यादव,नगर व्यवस्था प्रमुख नागेंद्र सहनी,ध्वजा प्रमुख जीतेंद्र पूर्वे, बीजेपी के नगर अध्यक्ष अरविंद साह, राजनंदन यादव, कुंदन पोद्दार,दिलीप सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री, संदीप ठाकुर, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोज सिंह, राजेंद्र साह ,विजय मंडल, दीपक सिंहगणेश साहा,बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज.झा,मंटु भगत,आशनारायण सिंह,मनोज सिंह,मिष्टी सिंहा,रंजू कुमारी, अमित सिंह,पवन सिंह, मिथिलेश राय,सुनील झा,प्रियंका भगत,पम्पी विश्वास, बजरंग गाँधी, पंकज गुप्ता,रामकुमार यादव के अलावे भारत नेपाल मैत्री महिला सेवा समिति की संचालिका माला मिश्रा, रुबी श्रीवास्तव, आशा देवी सहित नेपाल दरहिया की दर्जनों महिलाएं, श्याम परिवार के द्वारा जूस और चाकलेट जिसमें गोविंद सिंहानिया, अमन गर्ग, मिथिलेश राय,जोगबनी मारवाड़ी महिला मंच के द्वारा भव्य स्वागत ,पूजा अर्चनाएवं फल वितरण किया गया,जिसमें प्रांतीय रक्तदान, देहदान, अंगदान की प्रमुख उर्मिला अग्रवाल, संगीता लोहिया, अध्यक्षा मीना गोयल,सचिव संगीता अग्रवाल, अपर्णा अग्रवाल, संतोष केडिया, रीतू अग्रवाल के अलावे दर्जनों सेवा में व्यस्त थीं.

इस शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र छोटे छोटे बच्चों द्वारा भगवान रा,माता सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान के वेश में तथा राधा कृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर, जोगबनी की बहनों आकर्षक वेश एवं घोष का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ थी।ड्रोन की व्वस्था बीरेन्द्र व्याहुत द्वारा की गई थी. इस शोभायात्रा के माध्यम से भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में सभी वर्गों तथा धर्मों को बढ़चढ़कर निधि समर्पण के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर