बिहार

संभावित कैंसर ग्रसित मरीजों की स्क्रीनिंग कराने में राज्य पहले स्थान पर है पूर्णिया

पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए उपलब्ध मरीजों में संभावित कैंसर मरीजों की पहचान करते हुए संबंधित मरीजों की स्क्रीनिंग कराने में पूर्णिया जिला राज्य में पहले स्थान पर है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा होमी भाभा कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर के पेरिफेरिक कैंसर सेंटर के रूप में कार्यरत राज्य के सभी 38 जिलों में कैंसर के संभावित मरीजों की पहचान करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संभावित कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें पूर्णिया जिला में राज्य के सबसे अधिक संभावित कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग और इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की सीनियर राज्य कंसल्टेंट डॉ तूलिका द्वारा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर में पूर्णिया जिले में संचालित कैंसर डे केयर सेंटर के चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कैंसर ऑफिस इंचार्ज डॉ रविकांत, एसपीएम डॉ के. एन. सहाय, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर डॉ अनुराधा सहित जिला कैंसर केंद्र के कैंसर विशेषज्ञ डॉ ऐश्वर्या रॉय और डॉ गौरव कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड अस्पतालों में विशेष रूप से संभावित मरीजों की जांच सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसमें कैंसर के शुरुआती लक्षण दिखाई देने वाले मरीजों को विशेष जांच के लिए जीएमसीएच पूर्णिया में संचालित कैंसर अस्पताल बुलाया जाता है जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कराई जाती है। जांच के बाद कैंसर ग्रसित मरीजों को अस्पताल द्वारा किमियोथेरेपी कराते हुए संबंधित मरीजों को आवश्यक दवा उपलब्ध कराई जाती है। इससे बहुत मरीजों द्वारा कैंसर बीमारी को मात देते हुए स्वस्थ किया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने पर जिला कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक बधाई के पात्र हैं उन्हें जिला बहुत बधाई हो। उनके द्वारा आगे भी ज्यादा कैंसर संभावित मरीजों की पहचान करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का विशेष निर्देश दिया गया है।

अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक जिला कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर में हुआ है 58 हजार से अधिक मरीजों की जांच :

जिला कैंसर स्क्रीनिंग चिकित्सिका डॉ ऐश्वर्या रॉय ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया सहित राज्य के सभी जिले में कैंसर संदिग्ध मरीजों की पहचान करने के लिए कैंसर स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर से संभावित मरीजों को डे केयर सेंटर भेजा जाता है जहां मरीजों की विशेष जांच करते हुए आवश्यक इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पूर्णिया जिले में अक्टूबर 2022 से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में कैंसर मरीजों की जांच और इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डे केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

अक्टूबर 2022 से पूर्णिया जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भी कैंसर स्क्रीनिंग केंद्र का संचालन किया जा रहा है। यहां जिला जीएमसीएच ओपीडी एवं विभिन्न प्रखंडों में कैंसर के संभावित मरीजों की पहचान करते हुए संबंधित मरीजों को विशेष चिकित्सकीय जांच एवं इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। अक्टूबर 2022 से 28 अक्टूबर 2024 तक जिले में 58 हजार 514 कैंसर संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग जिला में कराई गई है। उनमें से 130 मरीज अलग-अलग कैंसर से ग्रसित पाए गए हैं। सभी कैंसर मरीजों का जीएमसीएच पूर्णिया में किमियोथेरेपी, पैलिएटिव केयर और इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बहुत कम कैंसर मरीज जिनकी गंभीरता ज्यादा पाई गई थी उनकी मृत्यु हुई है।

पूर्णिया कैंसर अस्पताल में आसपास के जिलों से भी कैंसर केस पाए जाने वाले मरीजों को इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में दूसरे जिलों से भी कन्फर्म 25 कैंसर ग्रसित मरीजों का पूर्णिया कैंसर अस्पताल से इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विभिन्न अस्पतालों में स्क्रीनिंग के बाद पाए गए संभावित मरीजों की भी कैंसर अस्पताल में किया जा रहा है जिनमें 02 हजार 088 मरीज संदिग्ध और 370 मरीज अत्यधिक संदिग्ध पाए गए हैं। सभी गंभीर और संदिग्ध मरीजों की लगातार जांच करते हुए सुरक्षा की दवा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी संदिग्ध मरीजों की स्वास्थ्य पर कैंसर अस्पताल द्वारा लगातार ध्यान रखा जा रहा है। केस कन्फर्म होने पर सभी मरीजों को बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कैंसर मरीजों की इलाज के लिए जिले में जल्द शुरू किया जाएगा पैलिएटिव केयर यूनिट :

जिला कैंसर स्क्रीनिंग चिकित्सक डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि अबतक राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा होमी भाभा कैंसर अस्पताल के तत्वाधान में पूर्णिया जिले के साथ साथ सभी जिले में कैंसर मरीजों के लिए सिर्फ स्क्रीनिंग जबकि सिर्फ 17 जिलों में इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अगले चरण में सभी डे केयर वाले जिलों में कैंसर ग्रसित मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए पैलिएटिव केयर यूनिट बनाया जाएगा। इससे उन सभी गंभीर कैंसर ग्रसित मरीजों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जो कैंसर के गंभीर अवस्था में हैं और उन्हें किमियोथेरेपी, सर्जरी और रेडिएशन से भी सुरक्षित नहीं किया जा सकता है। पैलिएटिव केयर यूनिट द्वारा ऐसे मरीजों की नियमित देखभाल और इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि संबंधित मरीज अंतिम समय तक कैंसर ग्रसित पीड़ा को नियंत्रित रख सके।

Related posts

सबकी खुशियों वाली दीवाली उत्सव का भव्य आयोजन

दीपावली व छठ के मौके पर जिले में संचालित होगा विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान

छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम की समीक्षा करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्री