झारखण्ड

महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा!

Advertisements
Ad 5

रांची: रामगढ़ भदानीनगर ओपी क्षेत्र के कुरसे पहाड़ देशवाली जंगल में हुई महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। महिला की हत्या का आरोप उसके ही दो प्रेमियों पर लगा है। एसडीपीओ पतरातू डॉ. विरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धर्मवीर महतो और सुजीत महतो शामिल है। महिला अनिता देवी का शव 13 मार्च को बरामद किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि बासल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी धर्मवीर महतो और सुजीत महतो का अनिता देवी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों प्रेमी को शक हुआ कि अनिता देवी का किसी और के साथ भी संबंध है। इस बात को लेकर दोनों ने महिला की हत्या की योजना बनाई.

Advertisements
Ad 1

एसडीपीओ ने बताया कि धर्मवीर महतो ने अनिता देवी को बिरसा मार्केट पतरातु बुलाया। जहां से अपनी बाइक पर बैठाकर कुरसे जंगल ले गया। जहां विरेंद्र भी पहुंच गया। इसके बाद दोनों ने अनिता के साथ रेप किया। फिर उसी की साड़ी से गले में फंदा लगाकर अनिता देवी की हत्या कर दी। इसके बाद उसका चेहरा पत्थर से मारकर कुचल दिया। हत्या के बाद सबूत छुपाने की नियत से दोनों ने अनिता देवी का मोबाइल तोड़कर नदी में फेंक दिया।

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

error: