क्राइमबिहार

लूट की घटना को पुलिस ने किया खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार!

पटना(आनंद मोहन): पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र से गुजरनेवाली पाली अतौलह मुख्य सड़क से लगभग एक माह पूर्व हुए लूट की घटना को ख़िड़ीमोड व पालीगंज थाने की पुलिस ने खुलासा कर दिया। जानकारी के अनुसार बीते 21 नवम्बर की रात अज्ञात अपराधियो ने पालीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नगमा गांव से कुछ दूरी पर पाली अतौलह मुख्य सड़क से हथियार के बल पर कई राहगीरों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट किया था। जिसमे दो मोबाइल सहित कुछ रुपये भी लूटी गई थी। जिसकी प्राथमिकी पीड़ितों ने ख़िरीमोड थाने में दर्ज कराया था। वही 30 नवम्बर की रात कुछ ही दिनों बाद उसी स्थान पर अज्ञात अपराधियो ने बाइक सवार दो युवको पर गोलीबारी व मारपीट कर घायल कर दिया था। वही पीड़ित का एक मोबाइल व कुछ रुपये लूट लिया था। जिसकी प्राथमिकी पीड़ितों ने पालीगंज थाने में दर्ज कराया था। इस प्रकार की घटना का खुलासा करना ख़िरीमोड व पालीगंज पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी। इस चुनौती को गम्भीरता से लेते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा ने पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में खिड़ीमोड थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार व पालीगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान की सहयोग लेते हुए काम करना शुरू किया। जिसमे कुछ अपराधियो का नाम पुलिस के सामने आया।

Advertisements
Ad 2

जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर लूट कांड में संलिप्त पांच अपराधियो को तीन लुटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियो में जहानाबाद जिला के परस बीगहा थाना अंतर्गत मिसरौलिया गांव निवासी नागेन्द्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार उर्फ पिन्टू, पालीगंज थाना क्षेत्र के नगमा गांव निवासी साहेब यादव के 19 वर्षीय पुत्र गौतम तूफान उर्फ छोटू, रामविनय यादव के 18 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ गोलू, गोरख यादव के 19 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार व कृष्णा यादव के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल है। वही बरामद की गई एंड्रॉयड मोबाइलों में एक ओपो कम्पनी, एक रेडमी कम्पनी व एक विवो कम्पनी की मोबाइल शामिल है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अपराधियों का अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: