क्राइमबिहार

पुलिस ने टॉप 10 में से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Advertisements
Ad 5

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। टॉप 10 में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। ज्ञात हो की दिनांक 25.10.2019 को सासाराम रेलवे स्टेशन पर करीब 1500 से 2000 छात्रों के द्वारा रेलवे के निजीकरण के विरोध में नारा लगाते हुए अवैध रूप से स्टेशन परिसर में घुस कर रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर जाम कर दिये एवं विरोध प्रर्दशन करने के कम में पुलिस बल एवं प्रशासन के द्वारा समझाने पर भी उग्र प्रदर्शन करने लगे। छात्रों के द्वारा उग्र प्रदर्शन करने के कम में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुँचाने। ट्रेन में आग लगाने रेलवे स्टेशन पर तोड़-फोड़ करने एवं पुलिस प्रशासन पर पत्थबाजी किया गया।

छात्रों का उग्र रूप एवं अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए जान-माल की छति, सरकारी सम्पती की और अधिक नुकसान पहुँचाने से बचाने तथा तत्काल भीड़ को भगाये जाने हेतु वरीय पदाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में हल्का लाठी बल का प्रयोग करते हुए कुल 18 उग्र छात्रों को गिरफ्तार किया गया। जिसके उपरांत छात्रों के द्वारा खड़ी ट्रेन में आग लगाने हेतु ललकारते हुए आगे बढ़े एवं उद्य प्रदर्शन कर रहे भीड़ के तरफ से 02-03 फायरिंग की गयी।

Advertisements
Ad 1

कुछ उग्र भीड़ पुलिसकर्मी का रायफल छीनने का प्रयास करने लगे। स्थिति की गंभीरता एवं भयावता को देखते हुए कोई विकल्प नहीं रह जाने के स्थिति में दंडाधिकारी के आदेशानुसार टीयर गैस एवं हवाई फायर कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। उक्त घटना के संबंध में उमेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक, सासाराम के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना सासाराम कांड सं0-191/19, दिनांक-25.10.19, धारा 147, 148, 149, 353, 186, 447, 337, 338, 307, 506, 120 (बी.) भा0द0वि0/145, 146, 147 रेलवे एक्ट एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। कांड में वीडियो फुटेज, वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस पटना द्वारा घटना में संलिप्त वांछित अप्राथमिकी अभियुक्त धनंजय बैठा, पे०-सीताराम बैठा, सा०-खटौलिया, थाना-बडी, जिला-रोहतास जो जिला स्तर पर टॉप 10 अभियुक्त में से एक है, विशेष समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री

error: