क्राइमबिहार

पुलिस ने कुल 6 अपराधि को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

समस्तीपुर(रमेश शंकर झा): जिले के रोसरा अनुमंडल पुलिस को मिली कामयाबी। रोसरा डीएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार रात लगभग 8:00 बजे अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधियों में से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। रोसरा डीएसपी सहरियार अख्तर ने प्रेस वार्ता कर बताया की हसनपुर थाना क्षेत्र के मंदिर चौक के पास छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने 6 अपराधियों में से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। दो अपराधी भागने में सफल रहा। वहीं गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी लालन यादव के पुत्र राज किशोर कुमार उर्फ राजा, बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी घनश्याम यादव के पुत्र राजू यादव, खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर घाट निवासी तरुण सहनी के पुत्र अरविंद सहनी, खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी उचित दास के पुत्र रामकुमार को हथियार के साथ योजना बनाते गिरफ्तार किया गया। दो अपराधी बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र अनमोल कुमार एवं विधान थाना के सिहमा निवासी सूरज पासवान के पुत्र संतोष पासवान भागने में सफल रहा। वहीं गिरफ्तार अपराधियों में राजू यादव और अरविंद सहनी का अपराधिक इतिहास लंबा है। इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य अपराध में शामिल अभियुक्त बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी दिनेश यादव के पुत्र दिलखुश कुमार एवं हसनपुर थाना के सुरहा बसंतपुर निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस की टीम ने रोसरा थाना में 24 जून को दर्ज कांड संख्या- 196/2021- मोटरसाइकिल लूट का मामला, हसनपुर थाना में 28 जुलाई का दर्ज कांड संख्या- 151/2021 आर्म्स एक्ट, हसनपुर थाना में 29 जुलाई को दर्ज कांड संख्या- 152/2021 एवं बखरी थाना के में 20 जुलाई को दर्ज कांड संख्या- 208/2021 और 3 लाख लूट मामले में उद्भेदन कर लिया है। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने देसी पिस्टल एक, जिंदा कारतूस एक, दो मोटरसाइकिल, कुल पांच मोबाइल बरामद किया है। वहीं डीएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, जोगिंदर सिंह, विजय सिंह, डीयू समस्तीपुर सिपाही अरविंद कुमार सहित पुलिस बल ने अहम भूमिका निभाई है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी