बिहार

पुनपुन के पप्पू मांझी के निधन पर फुलवारी विधायक दुखी

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पुनपुन के गौरीचक थाना अंतर्गत शेखपुरा निवासी युवा समाजसेवी पप्पू मांझी असामयिक निधन पर भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य और फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है । संघर्ष के दिनों के पुराने साथी पप्पू मांझी की मौत की जैसे ही खबर मिली विधायक गोपाल रविदास अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके पैतृक गांव शेखपुरा ग्राम पंचायत बहरामा पहुंच कर 1 मिनट का शोक श्रद्धांजलि अर्पित की और दाह संस्कार के लिए कांध लागा कर गांव से अंतिम विदाई दी ।विधायक ने इससे पहले पप्पू मांझी के परिवार वालों से मुलाकात कर सांत्वना दिया और हर सम्भव मदद का भरोषा दिलाया. विधायक ने अपने स्तर से परिवार को आर्थिक मदद भी दी. इस अवसर पर भाकपा माले के ग्राम पंचायत बेहरामां के सरपंच विजय प्रसाद सांस्कृतिक कर्मी मुन्ना लाल मांझी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों की अच्छी शिक्षा जरूरी : नंदकिशोर

बिना सूचनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा सड़क निर्माण कार्य, जमकर उड़ाई जा रही है मापदंड की धज्जियां

हवन व पूजा के साथ 48 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ सम्पन्न

error: