क्राइमबिहार

फार्मेसी के छात्र ने कि आत्महत्या!

पटनासिटी, (न्यूज क्राइम 24) आलमगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र के फार्मेसी कॉलेज में पढ़ने वाले पंकज कुमार जो कैमूर भभुआ रोहतास के रहने वाले थे उन्होंने आलमगंज थाना क्षेत्र के जला रोड में की निजी मकान के हॉस्टल में कड़ी में गमछा लगाकर सुसाइड कर लिया।

Advertisements
Ad 1

वहीं फार्मेसी के छात्रों ने कहा की कालेज के प्रोफेसर के चलते पंकज ने सुसाइड किया है। छात्रों ने कालेज के प्रोफेसर एव प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और कानुनी कारवाई करने की मांग कि। वहीं पंकज के परिवार को सूचना दिया गया है लेकिन अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं। आने के बाद प्रशासन पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।

Related posts

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान अररिया जिले में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतरने के जिलाधिकारी ने विभिन्न योजना मद में राशि का किया आवंटन

स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़रीकरण को लेकर पैकटोला में जीपीपीएफटी की बैठक

शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ झुनझुन सिंह का अचानक निधन, शोक की लहर

error: