बिहार

पथरदेवा 56 वीं वाहिनी एसएसबी ने ग्रामीणों के साथ की समन्वय बैठक

अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी बी समुवाय कंम्पनी फुलकाहा के अधीनस्थ पथरदेवा कैंप के द्वारा जवानों ने रविवार को ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक आहुत की।यह बैठक पथरदेवा बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए जागरूक रहना आवश्यक है।लोग जब जागरूक हो जायेंगे तब स्वत: हीं सीमावर्ती क्षेत्र का विकास हो जायेगा। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्या एसएसबी के अधिकारियों के पास रखी। ग्रामीणों ने कहा कि सोनापुर पंचायत में पक्की सड़क, बुड्ढी नदी में पुल, गवारपुछरी गाँव के लिए अच्छी पक्की सड़क आदि विषयों से अवगत कराया।

Advertisements
Ad 2

प्रभारी ने बैठक में उपस्थित मुखिया कृत्यानंद राम से ग्रामीणों की प्रस्ताव को संबंधित अधिकारियों से अवगत कराने हेतु कहा गया। मौके पर मुखिया कृत्यानंद राम, पूर्व मुखिया बसंत लाल दास,भाजपा नेता-अजय साह,आलोक यादव, कृपानन्द यादव, वार्ड सदस्य क्रमशः रामप्रसाद राम,राकेश साहनी, अली हुसैन,मोहम्मद ताहिर, सुबोध मेहता, आनंद मोहन साह, मो० आज़ाद, सरपंच-पृथ्वीचंद दास,संजय यादव,संजीव यादव,विकरू पासवान,अनिल मेहता, फजीर,साजीद, झड़ीलाल दास के अलावे अन्य एसएसबी जवान के साथ साथ दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में मौजूद स्थानीय एसएसबी जवान के पिता झड़ीलाल पासवान ने उपस्थित पदाधिकारी से नो मेंश लैंड पर अतिक्रमण की बात कही।उन्होंने ने कहा कि मेरे घर के आगे अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। रास्ता बंद हो गया है। जिससे घर से बाहर निकलने में काफी कठिनाई होती है। भारत नेपाल सीमा पर से अतिक्रमण को हटाया जाए। उपस्थित पदाधिकारी ने सभी की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए कहा आप लोगों के द्वारा बताये गए समस्याओं को हम संबंधित अधिकारियों को भेज देंगे।

Related posts

नियम विरुद्ध निकाले गए टेंडर को रद्द किया जाना पार्षदों की एकता की जीत

युवाओं को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति किया जा रहा जागरूक

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की बहाली का हो रहा प्रयास