बिहार

अमृत भोग में सैकड़ों लोगों ने किया भोजन

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): भूखों को भोजन कराना पुण्य का कार्य है इसी कार्य के उद्देश्य को सफल करने को लेकर शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पटना सिटी चौक पर स्व. उर्मिला देवी के पुण्य स्मृति में राहगीरों व जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया. अमृत भोग कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्मी रोहतगी एवं सचिव अमित खत्री ने पटना सिटी के विख्यात डॉ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, वरीय समाजसेवी संजीव कुमार यादव, श्रीप्रकाश मालाकार, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी संस्था के अध्यक्ष महेश जालान, मारवाड़ी सेवा समिति अध्यक्ष संजीव देवड़ा, समाजसेवी राजाराम शर्मा, प्रमोद सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार नवीन रस्तोगी व महिला समाजसेवी पल्लवी नारायण को दोशाला ओढ़कर सम्मानित किया.

Advertisements
Ad 2

वहीं उद्घाटनकर्ता डॉ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने बताया कि अमृत भोग कार्यक्रम में राहगीरों एवं निर्धन असहाय को भोजन कराकर सेवा परोपकार का कार्य किया. वहीं आयोजक ने बताया कि भोजन में पूड़ी, सब्जी और हलवा परोसा गया. यें कार्य निरंतर जारी रहेगा ताकि कोई भूखा ना सोए. मंच संचालन देवेंद्र सिंह लड्डू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य पप्पू खत्री ने किया. वहीं कार्यक्रम की सफलता के लिए मुकुल कुमार, राजन, अमित मंडल, अमित कुमार, सुंदरम खत्री, पवन कसेरा, शौर्य खत्री, आर्यन खत्री, अभिओम खत्री एवं मयंक खत्री समेत अन्य लोग सक्रिय थे।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम