ताजा खबरेंबिहार

फुलवारी और संपत चक के चार चार पंचायतों में पैक्स चुनाव सम्पन्न

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी और सम्पत चक के चार पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुए है. फुलवारी प्रखण्ड के सकरैचा पंचायत में पैक्स चुनाव में संजय कुमार ने श्रवण कुमार को हरा दिया । सकरैचा का रिजल्ट सबसे अंत मे रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास जारी किया गया। बीडीओ जफरुद्दीन के मुताबिक संजय कुमार सकरैचा पैक्स चुनाव में विजेता बने । संजय को 615 मत और श्रवण को 298 मत मिले । वहीँ ढिबड़ा पंचायत में विनोद सिंह 660 मतों के साथ पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए. विनोद ने श्रवण यादव को हराया जिसे 572 मत ही प्राप्त हो पाया.

Advertisements
Ad 2

वहीं भुसौला दानापुर में 461 मत लेकर मनीष कुमार ने पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया । मनीष के प्रातिद्वन्दी दूसरे नम्बर पर श्रवण कुमार को 258 मतों से संतोष करना पड़ा । इसके अलावा कोरियावां पंचायत में जयनारायण यादव 370 मत लाकर 268 मत लाने वाले विजय कुमार को शिकस्त दी दिया । फुलवारी में मतदान का प्रतिशत 58.03 रहा. संपत चक के कनौजी कछुआरा से विमल घोष औऱ कंडाप तारणपुर से राजकुमार सिंह चुनाव जीते हैं । वहीं लंका कछुआरा से धर्मेंद्र सिंह और चीपुरा पंचायत से जितेंद्र सिंह को पैक्स अध्यक्ष का विजेता घोषित किया गया।

Related posts

पारिवारिक कलह में पति पत्नी ने की आत्महत्या

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया : डॉ जे पी सिंह

लालपुर में भीषण अग्निकांड, सौ घर जलकर राख