बिहार

कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): शुक्रवार को इस्लामिया टी.टी. ( बी 0 एड 0 ) कॉलेज , फुलवारी शरीफ , पटना में ” आजादी के अमृत महोत्सव ” के अन्तर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रामों का उद्घाटन मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद शाहिद नासरी , संपादक मक्का मैंगज़ीन , मुम्बई , इस्लामिया ग्रूप ऑफ इन्टीच्यूशनस के चेयरमैन जनाब हाजी खुर्शीद हसन , ज्वांइट सेक्रेटरी जनाब इफतेखार अहमद निजामी और कॉलेज के प्राचार्य आर ० के ० अरूण ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस आयोजन में पूरे फुलवारी शरीफ में शिक्षक प्रशिक्षणर्थियों द्वारा तैयार किये गए विभिन्न प्रकार के पोस्टर , बैनर और तिरंगा झंडा के साथ तिरंगा रैली निकाली गई । इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता , पोस्टर , बैनर प्रदर्शनी , क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए जनाब खुर्शीद हसन ने कहा कि ” आज हमें असीम प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें हैं । इस आजादी को पाने के लिए कितने वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया कितनी माताओं की गोद सूनी हो गई और बहनों के माँग के सिन्दूर धूल गया । हम वीर शहीदों का बलिदान कभी भुला नही सकते।

Advertisements
Ad 2

वहीं ” कॉलेज के प्राचार्य आर ० के ० अरूण ने “ शिक्षक – प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा भारत अनेकता में एकता का प्रतीक राष्ट्र है । आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हम एक शपथ ले कि हम सभी धर्मों से ऊपर राष्ट्र को रखेंगे। ” आजादी के अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह सत्र का मंच संचालन डा ० नजमुल हसन तथा धन्यवाद ज्ञापन डा ० मंजुला और डा ० रमेश उपाध्याय ने किया । विभिन्न कार्यक्रमों का कुशल संचालन का नेतृत्व डा ० एस ० एच ० रहमान और कैसर खान ने किया । बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगातार तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इस समारोह को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं प्रशासिनक अधिकारीयों के एलावा शिक्षक – प्रशिक्षणर्थियों नाजनीन , अजीत कुमार , नायाब , प्रगति , अंजुम , जूही , सूची , सुबी , प्रिंयका , शहला , पुष्पांजली , सोनी , विनीता , सीमा , संजु , गोबिंदा आदि ने अमूल्य योगदान दिया।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन