[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अरोड़ा हाउस स्थित टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा यलो डे सेलिब्रेशन का आयोजन ऑनलाइन (जूम एप) के माध्यम से किया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चे यलो कलर के ड्रेस एवं तरह-तरह के यलो ऑब्जेक्ट्स जैसे- फ्रॉक, ट्री, फूल- (सूरजमुखी, गेंदा, पीला गुलाब) फल (आम, केला, पपीता) इत्यादि में अपना प्रर्दशन ऑनलाइन दिखाया. बतादें की यलो डे का आयोजन विद्यालय में प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिससे बच्चो में भिन्न-भिन्न रंगो कि जानकारी से अवगत रहे.

इस कार्यक्रम में बच्चे पार्थ सिंह, अवयान वर्मा, श्रधा चौधरी, रूद्र सिंह राणा, रौनक वैध, शौर्य मेहता, युवराज, प्रियाशी राज, ईशा अग्रवाल, लक्ष्य रोहतगी, वान्या अधिकारी सहित अन्य ने भाग लिया. वहीं इस कार्यक्रम का संचालक रो० रवि भार्गव, स्कूल कि प्राचार्य रो० डॉ० जूली भार्गव ने किया. स्कूल कि शिक्षिकाओं में सीमा, सानिया, प्राची आदि शामिल रहीं।