बिहार

जरूरतमंद लोगों के बीच एक हजार पैकेट पूरी-सब्जी बनाकर वितरण किया गया

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी ऑक्सीजन सेवा के साथ-साथ कोरोना महामारी को देखते हुए श्री अग्रसेन जी की रसोई के 27वें दिन भी भोजन का वितरण किया गया समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि आज घर में जो लोग कोरोना के कारण होम करोटायन हो रखे उनके पास व्यवस्था नहीं है उनके घर भी समिति द्वारा दोनों समय का भोजन 20 घरों मे दिया गया.

Advertisements
Ad 2

आज की व्यवस्था वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय सतनारायण लाल जी मुरारका की पुण्य स्मृति में पुत्र मनोज एवं मोहित मुरारका द्वारा प्रदान किया गया आज 1000 पैकेट पूरी सब्जी बनाकर वितरण किया गया आज का वितरण मुरराका कंपाउंड कंगन घाट मोर्चा रोड पटना साहिब स्टेशन गुलजारबाग बेलवरगंज श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल जैसे अनेक इलाकों में किया गया. वहीं आज शाम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया.

इस अवसर पर गायक सुधीर कुमार, सपन दा देवेंद्र सिंह लड्डू ने उपस्थित सदस्यों को भावविभोर कर दिया आशीष जोनी ने अपने नृत्य के माध्यम से एक से एक प्रस्तुति की. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सुभाष पोद्दार वार्ड 66 के युवा समाजसेवी संजीव यादव, डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा, आदर्श अग्रवाल, विष्णु झुनझुनवाला, मनोज खेतान, राजेश चौधरी, राजेश देवड़ा, मुन्ना कसेरा, अशोक बंका, सरदार देवेंद्र पाल सिंह, भूषण मालि, विनोद शर्मा, प्रदीप केडिया एवम राकेश कुमार सक्रिय थे।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: