पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) अब बिहार के हाईवे पर यातायात व्यवस्था निर्बाध रहे। आपातस्थिति में जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचायी जा सके, इसके लिए बिहार सरकार ने कारगर उपाय कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (ERSS) के डायल-112 जोड़ दिया है। यानी अब डायल 112 की गाड़ी शहर की गलियों में नहीं बल्कि राज्य के नेशनल हाईवे पर भी पेट्रोलिंग करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर 01 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रत्येक 50 किमी पर गश्ती वाहनों को तैनात किया जा रहा है। जिन राजमार्गों पर गश्ती वाहन तैनात होंगे उनमें पटना-औरंगाबाद, पटना भागलपुर, पटना- सीतामढ़ी, वरियापुर-जमुई, पटना-गया, सारण-वैशाली, शेखपुरा-बांका, सारण-सिवान, वैशाली-समस्तीपुर, मधुबनी- जोगबनी आदि सड़कें शामिल हैं। इन गश्ती वाहनों को डायल-112 सेवा से भी जोड़ा गया है, ताकि आपातकाल के समय तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।