फुलवारी शरीफ, अजीत। स्टार कम्प्युटर इंस्टीच्युट में छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को उपहार दिये. इस अवसर पर इंस्टीच्युट के संस्थापक व कम्प्युटर विशेषज्ञ प्रवेज आलम ने कहा कि सर्वपल्ली राधा कृष्णन के बताये हुए रास्ते पर चल कर ही समाज और देश उन्नती कर सकता है और समाज से बुराईयों को मिटाया जा सकता है. उन्होंने अपने संदेश में वर्तमान और पूर्व वर्ती छात्र छात्राओं को कहा कि गीता और हदीस में कोई फर्क नही है.जैसी पढ़ाई आप पढ़ेंगे और सीखेंगे वैसा ही पूरा जीवन आपके सामने आएगा .
उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न मनाया जा रहा है जो अनेकता में एकता का भारत का संदेश पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोने वाला है.उन्होंने कहा कि राम और रहीम में कोई भेद नहीं उसी तरह श्री कृष्ण और कबीर में कोई फर्क नहीं है. आगे कहा कि समाज को सही शिक्षा देने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. वह देश के भावी नागरिकों अर्थात बच्चों के व्यक्तित्व को संवारने का काम करता है . इसलिये शिक्षकों का दायित्व बनता है कि आज एक वर्तमान परिवेश को देखते हुए अपने स्टूडेंट्स को सामाजिक एकरूपता का पाठ पढ़ाए .