ताजा खबरेंपंजाब

दसूहा के वार्ड नंबर 1 में मीनू के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज आगामी निकाय चुनाव प्रसार के आख़िरी दिन विधायक अरुण डोगरा ने वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार मीनू पत्नी नरेंद्र टप्पू के पक्ष में रोड़ शो से पहले अपने वक्तव्य में मोदी पर कटाक्ष करते कहा की चीख चीख कर ख़ुद को फ़कीर कहने वाले और विकास के मसीहा समझने वाले तथाकथित फकीर को जनता ने उसके जुमलों से प्रभावित होकर अपना वोट दे दिया और इस तथाकथित फकीर ने भोलीभाली जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर विकास के नाम पर उनके हाथों में लोटा थमा दिया ।विधायक ने कहा की मैं आप सबको इस तथाकथित फ़कीर का एक किस्सा सुनाता हूं ” मुझे अच्छी तरह से याद है दिसंबर 2019 को वर्ष के आख़िरी सूर्यग्रहण को देखने के लिए 10 लाख का सूट पहनने वाले फ़कीर मोदी जी ने जो चश्मा पहना हुआ था वो जर्मनी की एक लक्जरी कंपनी ‘मायबाख’ का है। इस चश्मे की कीमत 21,59 डॉलर की थी ।
विधायक ने कहा की मुझे ना तो मोदी जी के सूट से दिक्कत है और ना उनके लाखों के चश्मे से ,दिक्कत है तो उस चश्मे के पीछे छुपी आंखों के बेइंतेहा झूठ और फरेब से.विधायक ने कहा की अब मैं फैसला आप पर छोड़ता हूं की जिस इंसान की खुद के चरित्र और जीवन पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी ही झूठ है उसकी देश के विकास को लेकर की गई बातों और वायदों में कितना सच होगा.

Advertisements
Ad 1

समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता, उम्मीदवार मीनू, ऊषा देवी, ममता रानी, शैरी,पायल, विशाला, संगीता, सुधा, सुषमा, रंजना, मीनू, मीनाकुमारी, नीलम, वीना, राधा, मंजुला, शिवानी, सुनीता, ममता देवी, आरती, वेवी
प्रधान परमिंदर बिट्टू, पप्पी महाजन, मनोहरी की, सुमित रत्तानी, शेरू अरोड़ा, बाऊ राम, लक्की कुमरा, सोनू वर्मा, विक्की भल्ला, ईशान पराशर, चंदर, सुनील नरांच, रोहित सनन, हैवी, दीपक वर्मा, जीवन कौशल, लाली जोता, पवन स्लारिया, रोमी लोहे वाला थे।

Related posts

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

News Crime 24 Desk

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!

News Crime 24 Desk

पटना में ट्रैफिक जाम को लेकर डीएम-एसएसपी की बैठक, नए रूट और समय तय

News Crime 24 Desk
error: