पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा कायाकल्प योजना के तहत जिला एवं प्रखंड स्तर पर संचालित स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा पूरे साल लोगों को उपलब्ध कराई जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अस्पताल को पुरस्कृत किया जाता है। वर्ष 2024-25 के दौरान प्रखंड स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा जिले के 04 प्रखंड अस्पतालों को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कृत किया गया है। इसमें पूर्णिया जिले के अनुमंडलीय अस्पताल बनबनखी के साथ साथ समुयदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा, कसबा और भवानीपुर को चिन्हित किया गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कायाकल्प योजना के तहत प्रखंड स्तर पर संचालित अस्पतालों द्वारा उपलब्ध मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विजयी अस्पताल को 15 लाख रुपये, रनर अप को 10 लाख रुपये और 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 81 स्वास्थ्य संस्थाओं को 01-01 लाख रुपये की सहयोगात्मक राशि उपलब्ध कराई गई है। कायाकल्प योजना के तहत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों में पूर्णिया जिले के 04 अस्पतालों को शामिल किया गया है। इसमें अनुमंडलीय अस्पताल बनबनखी के साथ साथ समुयदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैसा, समुयदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा और समुयदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीपुर को चिन्हित किया गया है। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की श्रेणी में चिन्हित जिले के सभी 04 अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल विधि व्यवस्था को बनाये रखने और इसमें सहयोग प्रदान करने के लिए अस्पताल कर्मियों को सहयोगात्मक राशि जारी करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा।
कायाकल्प योजना के तहत एसडीएच बनबनखी को मिला साफ सफाई के लिए 90 और विधि व्यवस्था के लिए 83.4 प्रतिशत अंक :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा कायाकल्प योजना के तहत जिले के 04 प्रखंड अस्पतालों को बेहतर विधि व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया है। इसमें एसडीएच बनबनखी को उपलब्ध साफ सफाई सुविधा के लिए 90 प्रतिशत अंक और विधि व्यवस्था के लिए 83.4 प्रतिशत अंक दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सीएचसी बैसा को साफ सफाई के लिए 83 प्रतिशत अंक और विधि व्यवस्था के लिए 77.5 प्रतिशत अंक, सीएचसी कसबा को साफ सफाई के लिए 78 प्रतिशत अंक और विधि व्यवस्था के लिए 76.61 प्रतिशत अंक और सीएचसी भवानीपुर को साफ सफाई के लिए 73 प्रतिशत अंक और विधि व्यवस्था के लिए 72.8 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है।
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कायाकल्प योजना के तहत 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले के सभी 04 प्रखंड अस्पतालों को अस्पताल विधि व्यवस्था सुचारू रूप से आगे भी जारी रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन और कर्मियों को पुरस्कार राशि के रूप में 01 लाख रुपये की सहयोगात्मक राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित सहयोग राशि का उपयोग संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत करते हुए अस्पताल प्रबंधन सुविधा आगे भी जारी रखने में उपयोग किया जाएगा जिससे कि स्थानीय लोगों को नजदीकी अस्पताल से बेहतर चिकित्सिकीय सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।
पुरस्कृत राशि का 25 प्रतिशत अस्पताल कर्मियों को और 75 प्रतिशत अस्पताल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण में किया जाएगा उपयोग :
जिला गुणवत्ता आश्वाशन मानक (डीसीक्यूए) विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कायाकल्प योजना के तहत जिले के 04 समुदायिक अस्पतालों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र जारी करते हुए अस्पताल साफ सफाई और विधि व्यवस्था आगे भी जारी रखने के लिए सहयोगात्मक राशि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कायाकल्प योजना के तहत उपलब्ध सहयोगात्मक राशि में 25 प्रतिशत सहयोगात्मक राशि का उपयोग अस्पताल के कर्मचारी/स्टाफ के बीच प्रोत्साहन राशि के रूप में और शेष 75 प्रतिशत सहयोगात्मक राशि का उपयोग अस्पताल को एनक्यूएएस तथा कायाकल्प योजना अंतर्गत चिन्हित कमियों को दूर करने में किया जाएगा।
इसमें अस्पताल में समुचित पानी की व्यवस्था, फायर सेफ्टी सिस्टम को बनाने, हर्बल गार्डन विकसित करने में, रैम्प और रेलिंग, दिव्यांग हेतु पश्चिमी शौचालय इंटरकॉम, कमजोर लटकते तारों को व्यवस्थित करने में, कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, फर्नीचर पेस्ट कंट्रोल, दरवाजों एवं खिड़कियों को ठीक करने में, परदे, ग्रीन पार्क विकसित करने में, बाहरी तथा भीतरी दीवारों की पेंटिंग में, एलईडी बल्ब व्यवस्था ठीक करने में, मर्सरी व्यवस्था, ब्लड स्पिल मैनेजमेंट ठीक करने में, सभी कर्मचारियों के टीकाकरण लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, किचन ट्राली तथा अन्य व्यवस्था जो संस्थान में कायाकल्प/एनक्यूएएस चेकलिस्ट द्वारा चिन्हित हो उसे व्यवस्थित करने में उपयोग किया जाएगा।