बिहार

राम नवमी पर शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र झारखंड का ढोल ताशा पार्टी रहेगा-नंदकिशोर यादव

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): भव्य शोभा यात्रा श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा निकाला जाएगा जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र झारखंड के रामगढ़ की ढोल ताशा पार्टी रहेगा ,आज पटना सिटी के खाजेकलां स्थित सामुदायिक भवन में प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय विधायक व पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा, और प्रभु श्रीराम के लीलाओं पर आधारित नाट्य -नाटिका के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति की जाएगी।कानपुर लखनऊ कोलकाता के कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम की लीलाओं पर आधारित चलती फिरती झांकी की भी प्रस्तुति दी जाएगी।

वही पटना के नामचीन बैंड भी इस शोभायात्रा में शामिल होकर मनमोहक संगीत की प्रस्तुति देंगे, स्थानीय कलाकारों द्वारा भी प्रभु श्री राम की लीलाओं पर आधारित मनमोहक छवि की झांकी शोभायात्रा में दिखाई देगा। इस शोभायात्रा के ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा और आरती का आयोजन किया जाएगा तो दूसरी तरफ जगह जगह पर शीतल पेयजल, फल मिष्ठान , खिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया जाएगा।

Advertisements
Ad 2

बताते चलें कि यह शोभायात्रा पिछले कई वर्षों से निकाली जा रही है। शोभा यात्रा पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में 1:00 बजे दिन में ध्वजा पूजन के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी यह शोभायात्रा पटना साहिब रेलवे स्टेशन, मारूफगंज ,चौक , अशोक राजपथ होते हुए गायघाट तक जाएगी। शोभायात्रा में स्थानीय विधायक, सांसद,समिति के संरक्षक गण एवं समिति के सभी पदाधिकारी गण समेत गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चंद्रवंशी,समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी समेत समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

बसमतिया वार्ड पांच में बांस के झाड़ी से 62 किलो गाजा बरामद!

विविधतापूर्ण आहार अपनाएँ और अनीमिया से बचें

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का