पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) 9 अगस्त पटनासिटी में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई भवन बन कर तैयार है और अगले वर्ष यहां पढ़ाई शुरू हो जाएगी। अपने भवन में तकनीकी शिक्षा का अनमोल उपहार राज्य सरकार के उस सात निश्चय का हिस्सा है जिसके तहत सूबे के सभी अनुमंडलों में आईटीआई के लिये भवन निर्माण का निर्णय किया गया था बिहार विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर यादव ने आज श्रम मंत्री संतोष कुमार सुमन, प्रमंडलीय आयुक्त सह भवन निर्माण सचिव के साथ नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया।
गाय घाट में निर्मित आईटीआई भवन के निर्माण से प्रफुल्लित शहरवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, राजेश प्रताप, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश,पार्षद विनय कुमार बाला ने इस भवन को पटना सिटी के बिकास की कड़ी में मिल का पत्थर बताया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में विधानसभाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर सात निश्चय योजना के तहत राज्य के सभी अनुमंडल में आईटीआई भवन निर्माण का निर्णय लिया गया था। जगह की कमी के कारण थोड़ी विलंबता हुई। जगह सुनिश्चित होने पर इसी योजना के तहत पटना सिटी गाय घाट में नए भवन का निर्माण किया गया है ।
भवन निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता पर है। अगले कुछ महीनों में छात्रों की पढ़ाई यहां आरंभ हो जायेगी। अभी पटना सिटी के आईटीआई के छात्र दीघा में पढ़ाई कर रहे हैं। इनलोगों को यहांन शिफ्ट कर दिया जाएगा।यहां पटना सिटी ही नहीं आस पास के छात्रों को भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध होगी।श्रम मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इस भवन का निर्माण में 26 करोड़ 42 लाख का व्यय हुआ है। इसका क्षेत्रफल लगभग 81 हजार स्क्वायर फीट हैं। इस में 3.83 करोड़ के लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जायेगा जिससे छात्रों को वर्कशॉप उपलब्ध हो जायेगा। अगले साल 2025 से यहां पढ़ाई आरंभ हो जायेगा।इस अवसर पर श्रम विभाग, भवन निर्माण के पदाधिकारी एवम् भाजपा के लल्लू शर्मा, संजय सिंह, संजय गुप्ता, हरेंद्र चंद्रवंशी, पंकज गुप्ता, प्रिंस आर्या उपस्थित रहे।