अररिया, रंजीत ठाकुर : संयुक्त चिकित्सालय सशस्त्र सीमा बल बथनाहा तथा एसडीएच फारबिसगंज के सौजन्य से मंगलवार 10 जून को एच पी भी ( हुमन पैपिलोमा वायरस) के टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 9 से 14 वर्ष की बच्चियों का टीकाकरण किया गया तथा सर्वाइकल कैंसर के खतरे , लक्षण एवं बचाव और टीके की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस शिविर में डॉक्टर श्रीनिवासा गौड़ा एन. कमांडेंट (चिकित्सा), डॉक्टर समाप्ति वर्मा कमांडेंट (चिकित्सा), डॉ राकेश कुमार भारतीय द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), डॉ दीपक कुमार प्रसाद द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), एल आसीना देवी, टी एच बेबी देवी निरीक्षक प्रशासन एवं एसडीएच फारबिसगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव बसाक , डॉ निभा कुमारी एवं टीका सदस्य उपस्थित रहे।