बिहार

होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल पटना सिटी एवं आईकान पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) मनोज कमलिया स्टेडियम पटना सिटी में खेला जा रहे अपसा इन्टर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल की टीम ने दक्ष इन्टरनेशनल स्कूल को 11 रन से और चौथे क्वार्टर फ़ाइनल मैच में आईकान पब्लिक स्कूल की टीम ने पारस इन्टरनेशनल स्कूल को रोमांचक मुकाबला में 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

तीसरा क्वार्टर फाइनल में दक्ष इंटरनेशनल की टीम ने टॉस जीत कर होली विज़न की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया, होली विज़न की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाया जिसमें उपकप्तान सुभाष, आयुष झा, आदित्य, सुमित आयुष का सराहनीय योगदान रहा!

Advertisements
Ad 1

जबाब में दक्ष इंटरनेशनल पटना की टीम ने निर्धारित ओवर में 78 रन ही बना सकी, होली विज़न की ओर से सुभाष कुमार ने 3ओवर में 14 रन दे कर दो विकेट लिया, सुभाष को अपने आल राउंडर खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया जबकि चौथा क्वार्टर फाइनल मैच पारस इंटरनेशनल सरिस्तावाद और आइकॉन पब्लिक स्कूल, 90 फिट विग्रह पुर के बीच खेला गया आइकॉन पब्लिक स्कूल ने पारस इंटरनेशनल को 5 विकेट से हरा कर सेमीफइनल में प्रवेश किया!अपने ऑलराउंड खेल के लिए किशन कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए।

आज की क्वार्टर फाइनल मैच की मुकाबला में स्कूली टीमों की हौसला अफजाई के लिए अपसा अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार झा, उपाध्यक्ष गोकुलेश उपाध्याय, महासचिव अजय कुमार वर्मा, सचिव राकेश कुमार रंजन, कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार,उप सचिव अविनाश कुमार झा, अमरेन्द्र कुमार,डी के सिन्हा होली विज़न के निदेशक संतोष शर्मा, कृष्णा कुमार, रविंदर कुमार, दया नन्द, स्नेहा रॉय स्टेडियम में मौजूद थे।

Related posts

अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, एक्शन मोड में बिहार पुलिस

दानापुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 पुड़िया स्मैक और नकद बरामद

वक्फ बोर्ड बिल का विरोध, नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार का बहिष्कार

error: