बिहार

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पटना सिटी के तत्वाधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। सर्व प्रथम स्कूल की बच्चियों द्वारा स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गुंजन सिंह ने की। मुख्य अतिथि अनुसुईया रणसिंह साहू आईपीएस उप महानिरीक्षक, अग्निशमन एवं होमगार्ड ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बच्चियों का मनोबल बढ़ाया। अतिथियों का स्वागत स्कूल प्राचार्य डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने किया। शिविर की अध्यक्षता चेयरमैन गोविंद कानोडिया ने की और उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 525 बच्चियों का विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच कर उचित परामर्श एवं दवाइयां का भी वितरण किया गया।

शिविर के संयोजक डॉ विमल कुमार कारक पूर्व अध्यक्ष पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने बताया कि इस शिविर में नेत्र रोग, हड्डियों की समस्या, जनरल फिजिशियन, त्वचा रोग, शिशु रोग, के विशेषज्ञ थे। इस शिविर में डॉक्टर एस के पंसारी, डॉक्टर अरुण महाजन, डॉक्टर अमित महाजन, डॉक्टर डी.एन. गुप्ता, डॉक्टर प्रवीण कुमार साहू ,डॉ प्रशांत, डॉo डी. के. सिंह, डॉo अमितांशु कारक एवं डॉक्टर अली सभी ने मुख्य रूप से अपनी सेवा प्रदान की।

Advertisements
Ad 2

इस शिविर में यूनानी चिकित्सा एवं गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के द्वारा काफी संख्या में दवाइयां का वितरण किया गया। यूनानी चिकित्सा के उपनिदेशक डॉक्टर इश्तियाक आलम एवं गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राजेश रंजन चौधरी के सौजन्य से दवाइयां की आपूर्ति हुई। शिविर में नरेश सुल्तानिया, बंटी ड्रोलिया, सरोज जायसवाल, विनोद किसलय,संजीव यादव, संजय ड्रोलिया, राजेश कानोडिया , रंजीत कुमार विमल , मनोज प्रभाकर के साथ स्कूल के सभी शिक्षक गण ने अपनी सक्रिय भागीदारी देकर शिविर को सफल बनाया।

Related posts

पटना शहर में चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

बीएमजीएफ की विशेष टीम ने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया आकलन