नई दिल्ली

गौतम गंभीर को राखी का दिया बहनों को संदेश हिनू महाजन

दिल्ली(न्यूज़ क्राइम 24): क्षेत्र के आदर्श सांसद श्री गौतम गंभीर जी को आज राखी बांध कर अति प्रसन्नता हुई। श्री गौतम गंभीर जी अति साधारण दिखने वाले लेकिन विलक्षण प्रतिभा के स्वामी है। उनसे हमें हमेशा सम्मान मिला है और हमारा क्षेत्र वाक्य में सौभाग्यशाली है कि उन्हें इतना अच्छा विवेकशील व्यक्ति सांसद के तौर पर मिला। अगर देश के सभी सांसद गौतम जी जैसे हो जाए तो वह समय दूर नहीं जब देश का कायाकल्प हो और हमारा देश एक महाशक्ति के तौर पर जाना जाए और राजनीति में ईमानदार लोगों का बोलबाला हो जाए। मैं सभी बहनों की तरफ से श्री गौतम गंभीर जी को आश्वासन देना चाहूंगी कि हम बहने हमेशा अपने मन, वचन और कर्म से क्षेत्र के विकास में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों मैं अपना पूरा प्रोत्साहन देंगी। मैं श्री गौतम गंभीर जी के उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करती हूं।हिनू महाजन अधिवक्ता एवं प्रवक्ता भाजपा महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश।

Advertisements
Ad 1

Related posts

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

एनडीए सरकार का बजट 2025 आर्थिक विकास में मील का पत्थर : चिराग पासवान

दूध हुआ सस्ता: अमूल ने घटाए दाम, अब मिलेगा राहत भरा स्वाद

error: