बिहार

हरियाली रूप सज्जा में किड्स हब के छोटे छोटे बच्चे

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): किड्स हब प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा हरियाली के रूप में बच्चो को भेष भूषा के रूप हरे कपड़े हरे सामग्री को दिखाया गया जिससे बच्चो में उत्साह दिखा सभी बच्चों अलग अलग रूप में हरे हरे भेष में नजर आ रहे रहे थे जो देखने मोहक दिखा वोही किड्स हब की निदेशक सरिता आरोड़ा ने छोटे छोटे बच्चों के रूप सज्जा और हरियाली को दिखाया और समाज के लोगो को संदेश दिया की हरियाली ही जीवन है जिसे आप हरियाली को बच्चा को रखना है

Advertisements
Ad 2

जिससे सभी का स्वास्थ भी अच्छे होगे और हर गली घरी में पेड़ पौधों को सुरक्षित रखे और बचा के रखे हरियाली को जिससे आप हम का जीवन में हरियाली बना रहे बच्चो को हरियाली रूप को देकर ये समाज को जागरूक किया की हरियाली को प्रति लोग ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो अपने और छोटे छोटे बच्चों को भविष्य को देखे की आगे सभी का जीवन स्वास्थ अच्छे हो स्वास्थ ठीक रहेगा तो जीवन भी अच्छा होगे इसलिए जीवन को बचाना है तो हरियाली को बचा कर रखना होगा समाज अपने आस पास हरियाली को रखकर जीवन को बचा सकते है

Related posts

राहुल गांधी ने लालू को मुखिया बनने लायक भी नहीं छोड़ा, अध्यादेश की कॉपी फाड़ी और माफी भी नहीं मांगी : सम्राट चौधरी

हृदय में छेद से ग्रसित 03 बच्चों का अहमदाबाद में हुआ सफल इलाज

नेशनल अंडर-20 फुटबॉल टीम में फुलवारी शरीफ के दारैन कमाल का चयन